जीतने की जिद

 जीतने की जिद पर मैं , कुछ यूं अड़ी थी ।

  • हार रही थी बार-बार पर , हार नहीं मान रही थी ।
  • तोडा भी गया और मैं टूट भी रही थी।
  • पर मैं फिर से सिमटकर हर बार खड़ी हो रही थी।
  • हां मैं जीतने की जिद पर अड़ी थी।

  • मेरे सपनों की शर्त पर अपने छूट रहे थे।
  • मैं फिर भी डटी रही अपनी जंग मैं यूं लड़ रही थी।
  • हां मैं जीतने की जिद पर अड़ी थी।

  • संघर्ष का दौर था मैं कोशिश में लगी थी।
  • अपनी हर हार का ठीकरा खुद को दे रही थी।
  • हां में जीतने की जिद पर अड़ी थी।

  • मेरे सपनों को मैं खुली आंखों में जी रही थी।
  • हर दिन मैं मेरी कोशिश को आंक रही थी।
  • हां , मैं जीतने की जिद पर अड़ी थी।
  • टिप्पणियाँ

    लोकप्रिय पोस्ट